बेगुसराय, नवम्बर 3 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में आगामी 6 नवंबर को होनेवाले मतदान में प्रखंड के 83,267 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उक्त बातें पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीडीओ छौड़ाही कृष्ण कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रखण्ड में कुल 106 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इन मतदान केंद्रों में सामान्य मतदान केन्द्र 53, संवेदनशील मतदान केंद्र 48 व अतिसंवेदनशील 5 मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। प्रखण्ड में 40,416 पुरूष व 38,848 महिला मतदाता हैं। मतदान के दिन सभी बूथों का लाइव वेबटेलिकास्ट किया जाएगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे शाम तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...