बरेली, अक्टूबर 6 -- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के कई छोटे स्टेशनों का विस्तार किया जा रहा है। आधुनिक स्टेशन बनेंगे। प्लेटफार्म चौड़ीकरण, यात्री शेड, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, वेटिंग हाल आदि नये लुक में बनेंगे। एक-एक स्टेशन पर पांच-पांच करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। सूर्यास्त के बाद अंधेरे में डूब जाते थे, अब स्टेशन दूधिया रोशनी में नहाएंगे। रेलवे के अनुसार, अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों का जीर्वोद्धार किया जा रहा है। पहले चरण में बरेली सिटी समेत 15 स्टेशनों पर करोड़ों रुपये लगाकर चमकाये गये। कई स्टेशनों पर काम चल रहा है। अब बहेडी, भोजीपुरा, रामगंगा, दोहना, मकरंदपुर, खटीमा आदि आठ स्टेशनों पर काम होंगे। स्टेशनों का विस्तार किया जाएगा। यह ऐसे स्टेशन हैं, जहां शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। अब इनका जीर्वोद्धार गति शक्ति विभ...