मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में इसबार छोटे संगठन भी हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वे तीन माह पहले से ही क्षेत्र में जनसंपर्क तेज कर चुके हैं। अबतक दो संगठन ने तो अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है। डीलर्स एसोसिएशन और कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि बड़ी पार्टियों के आगे-पीछे घूमने से बेहतर अपने संगठन को मजबूत करना और लोगों के बीच जाकर उनके सुख-दुख का हिस्सा बनना है। इनका कहना है कि हाल के एमलएसी चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिला है। एमएलसी चुनाव में बड़ी पार्टियों के कई दिग्गज प्रत्याशी मैदान में थे, मगर शिक्षक संघ के निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर व्रजवासी ने बड़ी पार्टियों को आसानी से पटकनी दे दी। इससे छोटे-छोटे संगठन के पदाधिकारियों को भी प्...