दरभंगा, दिसम्बर 10 -- कई छोटे व्यवसायी जीवनयापन की मजबूरी में सड़क किनारे अपनी पूंजी लगाकर दुकानें लगाते हैं। ऐसे लोगों का सामान तोड़ना या बिना चेतावनी जब्त कर लेना उनके लिए गंभीर आर्थिक संकट पैदा कर देता है। दुकानदारों ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि निगम पहले सूचना दे, फिर दुकानदारों को स्वयं सामान हटाने का अवसर मिले और कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की क्षति न हो। लहेरियासराय और आसपास के क्षेत्रों के व्यवसायियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे नगर निगम के इस प्रयास का विरोध नहीं कर रहे, बल्कि यह चाहते हैं कि कार्रवाई संतुलित, न्यायपूर्ण और मानवीय दृष्टिकोण के साथ हो। उनका कहना है कि शहर का विकास तभी होगा जब सड़कें साफ-सुथरी हों और यातायात सुचारू चले, लेकिन इसके लिए छोटे और गरीब दुकानदारों की आजीविका को खतरे में डालना उचित नहीं है।

हि...