चतरा, जून 12 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के लेढ़ो गांव के जगदीश यादव के पुत्र मुकेश यादव ने अपने सगे बड़े भाई शिवव्रत यादव पर गोली चला दिया। संयोगवश गोली फायर नहीं हुआ और बाल-बाल बच गया। इतना ही नहीं उसने भाई के परिवार पर भी गोली चलाइ। लेकिन किस्मत अच्छी थी कि एक भी गोली फायर नहीं हुआ। जिससे आरोपी का बड़ा भाई और उसके घर वाले बाल बाल बच गए। साथ ही एक बड़ी घटना होने बच गया। ग्रामीणों ने सनकी युवक को पकड़ कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार मुकेश यादव छह राउंड का लोडेड पिस्टल लिए हुए था। साथ ही मुकेश अपने घर में एक गढ्ढा भी खोद रखा था। ताकि घटना को अंजाम देने के बाद उसी गढ्ढे में अपने भाई शिवव्रत और उसके परिवार का शव को दफन कर सके। मुकेश यादव और शिवरात यादव के बीच काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा ह...