बगहा, दिसम्बर 14 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर के नौरंगाबाग में मामूली विवाद को ले नगर निगम के सफाई कर्मी प्रकाश मल्लिक (30) को उसके छोटे भाई नंदकिशोर मल्लिक ने चाकू मार जख्मी कर दिया है। घटना शनिवार की रात 10.30 बजे की है। उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ.सुधा भारती ने बताया कि तीन घंटे तक ऑपरेशन कर उनकी जान बचायी गयी है। आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। अपर थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि प्रकाश मल्लिक को चाकू मारने के मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। जीएमसीएच में मौजूद प्रकाश मल्लिक की पत्नी किरण देवी ने बताया कि उनके पति प्रकाश मल्लिक दो माह पूर्व मोहल्ले में चंदा मल्लिक के घर से हुए मारपीट के मामले में जेल गए थे। तीन दिसंबर को वे जेल से छूटकर घर आए। इधर, विरोधी चंदा मल्लिक व उनके परिजन प्रकाश के छोटे भाई ...