फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- थाना मक्खनपुर के बिल्टीगढ़ में बड़े भाई ने बहन के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बहन का डाक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है। बिल्टीगढ़ निवासी विमलेश पुत्र अनवर सिंह मक्खनपुर हाईवे पर चाय का खोखा लगाकर अपना जीवनयापन करता है। उसकी पत्नी 5 वर्ष पूर्व छोड़कर चली गई।उसकी बहन मंजू पत्नी राजकुमार निवासी मक्खनपुर रोजाना की तरह अपने भाई विमलेश को खाना देने के लिए गई थी। तभी बड़े भाई कमलेश ने उसे खाना देने से रोका। इस पर मंजू ने उसका विरोध किया। इससे कमलेश बौखला गया। उसने मंजू के साथ मारपीट कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...