नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को घर के बाहर खड़ी अपनी भतीजी को डांटना खासा भारी पड़ गया। इससे गुस्साए छोटे भाई और उसकी पत्नी ने बड़े भाई पर हमला कर दिया। घायल बड़े भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल की पत्नी ने थाना शालीमार गार्डन में केस दर्ज कराया है। डीएलएफ कॉलोनी के बी ब्लॉक में रहने वाली चंचल के अनुसार उनके पति अनुराग कश्यप ने देखा कि भतीजी ट्विंकल गली में खड़ी थी, जिसे देखकर उन्होंने डांट दिया और उसे अपने घर में बुला लिया। कुछ देर बाद ही साथ में ही रह रहे पति के छोटे भाई शुभम और उसकी पत्नी पूजा ने उनके पति के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर भाई ने पति के सिर पर लोहे के तवे से हमला कर दिया। इसमें उनके पति के सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट करने के बाद दोनो...