फिरोजाबाद, अगस्त 7 -- थाना नारखी क्षेत्र में बुधवार की रात पारिवारिक कलह के चलते बड़े भाई ने शराब के नशे में छोटे भाई को गोली मार दी। परिजन घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या की जानकारी मिलने पर आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की। हत्या कर फरार हुए भाई को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है। गढ़ी पुरानी निवासी 36 वर्षीय चरण सिंह उर्फ सोनू पुत्र मुंशीलाल की अपने बड़े भाई मानसिंह मोनू से पारिवारिक रंजिश चल रही थी। बताया जाता है कि दोनों के मध्य बुधवार की रात विवाद हो गया। उसी दौरान मोनू शराब के नशे में था तथा उसने नशे में अपने छोटे भाई सोनू को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों में कोहराम मच गया। फायरिंग की आवाज एवं चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर प...