मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- पारू। थाना क्षेत्र के छाप गांव में नशे की हालत में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई का पैर तोड़ने के मामले में जख्मी सुमित कुमार ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि छह अगस्त की शाम चार बजे बड़े भाई अमित कुमार नशे की हालत में आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर बायां पैर तोड़ दिया। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...