मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दस वर्ष तक के बच्चों में एंटीबायोटिक दवाएं बेअसर साबित हो रही हैं। श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आने वाले सैंपल में छोटे बच्चों में खाने वाली एंटीबायोटिक दवा के असर नहीं होने की बात सामने आ रही है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. पूनम ने बताया कि एंटीबायोटिक का ज्यादा इस्तेमाल और उसके कोर्स को पूरा नहीं करने से एंटीबायोटिक के बेअसर होने के मामले सामने आ रहे हैं। शिशु रोग विभाग के डॉ. जेपी मंडल ने बताया कि ओपीडी में भी बच्चों में एंटीबायोटिक रेसिस्टेंस केस सामने आ रहे हैं। लोग सर्दी खांसी और बुखार में भी बिना डॉक्टर की सलाह लिये खुद से एंटीबायोटिक खाने लग रहे हैं। टैबलेट की जगह नस में देनी पड़ रही सूई बच्चों में एंटीबायोटिक के बेअसर होने से उन्हें ...