लातेहार, मार्च 2 -- चंदवा,प्रतिनिधि। चांद दिखने के साथ ही मुस्लिम धर्मावलंबियों का पाक महीना रमजान शुरू हो गया। सुबह सेहरी करने के बाद रविवार को रमजान का पहला रोजा रखा गया। तरावीह की विशेष नमाज भी जिले समेत चंदवा के जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, मस्जिद-ए-फातमा, मक्का मस्जिद, मदरसा गुलशने सैयदना शुक्रबाजार, कामता, कुजरी, बेलवाही, लाधूप, चकला, बोदा, ब्राह्मणी, सेरक, रामपूर, हुचलू, मासियातु समेत अन्य स्थानों पर शुरू हो गयी। इस संबंध में मदीना मस्जिद के इमाम मुफ़्ती गुलज़ार मज़हर ने बताया कि रमजान का रोजा हर बालिग मुसलमान पर फर्ज होता है। इस महीने की खासियत इसलिए भी है क्योंकि पाक कुरान शरीफ इसी माह अवतरित हुआ था। यह महीना गुनाहों से माफी का महीना है। जिसका पहला हिस्सा (शुरू का 10 दिन) रहमत (दया, कृपा), दूसरा हिस्सा (बीच का 10 दिन) माफी, गुनाहों से...