नई दिल्ली, जून 8 -- पश्चिम बंगाल में हाल ही में सातवीं क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसकी मां ने सबके सामने उसको डांट दिया था। बच्चा अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गया है, जिसमें उसने लिखा है, मां मैंने चोरी नहीं की। बच्चे के ये आखिरी शब्द दिल को झकझोर कर रख देने वाले हैं। दरअसल, उस बच्चे पर एक मिठाई की दुकान से चिप्स के पैकेट चुराने का आरोप लगा था। कहा जाता है कि दुकानदार की गैर-मौजूदगी में उसने दुकान से चिप्स के पैकेज उठा लिए थे। बाद में पूछताछ करने पर बच्चे ने कहा कि दुकानदार के न रहने पर उसने पैकेट उठाए जरूर थे, पर उसके दाम वह बाद में चुका देता। मगर दुकानदार ने बच्चे को मारा-पीटा और सबके सामने माफी मंगवाई। बच्चे की मां को जब पता चला, तो उन्होंने भी बच्चे को सबसे सामने डांटा। इससे वह बच्चा इतना आहत हो गया ...