बलिया, दिसम्बर 23 -- नवानगर। कठघरा वंशी बाजार स्थित आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को विद्यार्थियों में कड़ाके की ठंड के बाद भी उत्साह देखने को मिला। कक्षा छह से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। वहीं कक्षा नौवीं से बारहवीं तक वॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा शिशु से यूकेजी तक के बच्चों जलेबी रेस आकर्षण बनी रही। शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया। कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। इस मौके पर आलोक पांडे, प्रवीण यादव, स्कूल के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह गुड्डू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...