पिथौरागढ़, नवम्बर 29 -- जिला सभागार में डीएम आशीष कुमार भटगांई की अध्यक्षता में एनसीऑर्ड की बैठक हुई। डीएम आशीष ने कहा कि कृषि भूमि पर खेती न होने के कारण कई स्थानों पर भांग की खेती को बढ़ावा मिल रहा है। डीएम ने ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर प्रभावी कार्यवाही करने व नशे के कारोबार पर नजर रखने के निर्देश दिए। प्रतिबंधित दवाइयों की सूची तैयार कर संबंधित संस्थानों को उपलब्ध कराने को कहा, जिससे नेपाल सीमा से ऐसी दवाइयों का प्रवेश जिले में न हो। एसपी रेखा यादव ने बताया कि जिले में नशे का एक संगठित तंत्र सक्रिय है, जो छोटे-छोटे पॉकेट्स में सप्लाई कर रहा है। पुलिस लगातार नशे की सप्लाई में जुडे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और चेकपोस्ट में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नशे में प्रयुक्त दवाइयों की प्रिस्क्रिप्शन को भी नियंत्रित किया जा रहा...