नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण आठ हजार वर्गमीटर से छोटे औद्योगिक भूखंडों की योजना लाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पूरी ही औद्योगिक भूखंड योजना में प्राधिकरण को अच्छा रिजल्ट मिला है। उद्यमियों ने बढ़चढ़ कर इस योजना में भाग लिया था। एक-एक भूखंड पर करीब 15 दावेदार थे। योजना के तहत पिछले सप्ताह ही भूखंडों का आवंटन किया गया है। अब दोबारा से छोटे भूखंडों पर योजना आएगी। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से ही होगा, जो बड़ी बोली लगाएगा, उसे ही भूखंड आवंटित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...