भागलपुर, सितम्बर 10 -- नपं सबौर के छोटी हाट में मंगलवार को 11 हजार केवी के बिजली का तार गिरने के बाद अफरातफरी मच गई। शॉर्ट सर्किट उस समय हुआ, जब वहां पास में एक पंडाल बनाया जा रहा था। पंडाल के पास 11 हजार केवी का तार बांस में सट जाने के बाद तार टूटकर सड़क पर ही गिर गया। हालांकि कुछ देर बाद बिजली विभाग के कर्मी पहुंचकर तार को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल किए। इस संबंध में दीपक कुमार राही ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से तार टूट गया था। ठीक करवाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...