नई दिल्ली, जुलाई 15 -- यूटीआई एक आम समस्या है, जिससे आमतौर पर यंग और एक्टिव महिलाओं में यूटीआई होने की संभावना ज्यादा होती है। मेडिकल स्थितियां और लाइफस्टाइल कारक भी यूटीआई के खतरे को बढ़ा सकते हैं। एक बार ये दिक्कत होने पर एंटीबायोटिक दवाओं को लेना पड़ता है। इन दिनों 5 से 6 साल की बच्चियां भी यूटीआई का शिकार हो रही हैं। यहां जानिए छोटी बच्चियां क्यों इस समस्या का शिकार हो रही हैं।बच्चों में यूटीआई होने के लक्षण - बुखार - चिड़चिड़ापन - भूख न लगना - उल्टी - पेशाब में तेज गंध - पेशाब करने में दर्द - बार-बार पेशाब आना और पेशाब का कम आना - पेशाब करने में रुकावटछोटी बच्चियों में यूटीआई होने के कारण1) डायपर बार-बार न बदलना गंदे डायपर को बहुत ज्यादा देर तक पहनाने से बैक्टीरिया के मूत्रमार्ग में फैलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। इसलिए छोटे बच...