लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- क्षेत्र के छोटी पलिया खुर्द में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है और टीम को भी तैनात कर दिया गया है। बीती देर शाम पलिया खुर्द में सांई बाबा मंदिर के साथ ही छोटी पलिया गांव के आसपास खेतों में कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा। धीरे-धीरे तेंदुआ गांव के नजदीक होने की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ खेतों की ओर लग गई। यहां देखा तो एक तेंदुआ खेत के किनारे चहलकदमी करता हुआ दिखा। जिसका वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रेंजर विनय कुमार सिंह के निर्देश पर डिप्टी रेंजर शिवबाबू सरोज व उनकी टीम ने मौका मुआयना किया है। साथ ही यहां पर एक टीम को भी तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...