दरभंगा, अगस्त 4 -- केवटी। जल संसाधन विभाग के पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल, केवटी (दड़िमा) की ओर से किसानों के साथ सिंचाई को लेकर विशेष बैठक की गई। पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल कार्यालय, केवटी परिसर में कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य था समय पर और पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने के लिए नहरों को बेहतर बनाना। बैठक में उपस्थित मधुबनी तथा दरभंगा जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों किसानों ने नहर से सिंचाई को लेकर जुड़ी आवश्यकताओं, चुनौतियों और सुझावों को रखा। मधुबनी जिले के नवरत्न टोल के हतीश यादव, पृथ्वी लाल यादव, गुलेरिया टोल के सिकिल यादव, कजियानी के अरविंद प्रसाद, नवटोलिया के अवधेश कुमार साफी व शंभु नाथ साह के अलावा केवटी प्रखंड के नयागांव के राजेंद्र मिश्र, शत्रुध्न साह, पैगंबरपुर के राजा राम आदि ने अ...