मधुबनी, अक्टूबर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता । रविवार की शाम होते ही पूरा शहर दीपावली की तैयारी की रोशनी में नहा उठा। गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक रंग-बिरंगी झालरों और बल्बों की जगमगाहट ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर लाइटों और दीपों की सजावट ने शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। हर चौक-चौराहे पर लोगों की आवाजाही और बच्चों की खुशी साफ झलक रही थी। महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति से निभाई यम दीया की परंपरा: छोटी दिवाली के रूप में मनाए जा रहे रविवार को महिलाओं ने परंपरागत श्रद्धा के साथ यम का दिया निकाला । हर घरों में यम दिया निकालने की रस्म महिलाओं ने अदा की। पूजा-अर्चना के बाद घर-घर में दीप प्रज्ज्वलित किए गए। महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी। मोहल्लों और गांवों में पारंपर...