कुशीनगर, नवम्बर 19 -- कुशीनगर। खड्डा ब्लाक के ग्राम सभा बसडीला पश्चिम टोला स्थित बगही घाट पर 3 करोड 68 लाख की लागत से पक्का पुल बनेगा। विधायक विवेकानन्द पांडेय की पहल पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। वर्षों से पुल बनने का सपना देख रहे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विधायक ने लोकनिर्माण विभाग अवर अभियंता के साथ मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया। खड्डा क्षेत्र के बसडीला पश्चिम टोला में बगही घाट पड़ता है। इधर के सैकड़ों किसानों की खेती घाट के उसपार पड़ता है। वर्षों से दर्जन भर गांव के किसान छोटी नाव के माध्यम से घाट के उस पार खेती बाड़ी करने जाते हैं। नहीं तो तीन किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर तुर्कहा, शाहपुर नौका टोला के रास्ते आते जाते हैं। किसानों दर्जनों बार बगही घाटघाट पर पुल निर्माण कराने की मांग की लेकिन किसानों का सपना धरा ...