देवरिया, सितम्बर 21 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया कसया मार्ग स्थित रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी पर लोहे का पुल पर सेल्फी लेने और रील बनाने वालों का तांता लगा रहता है। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर सेल्फी लेने के दौरान लोहे के पुराने पुल से एक युवक नदी में गिर गया। युवक को नदी में गिरता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर दरोगा अभिषेक यादव और जय सिंह यादव आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई। रविवार को भी पुलिसकर्मी स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश जारी रखे हैं। नदी में पानी अधिक होने और बहाव तेज होने से देर शाम तक तलाश नहीं की जा सकी। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार राय ने बताया कि नदी में गिरे व्यक्ति की तला...