लखीसराय, जनवरी 13 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के सीएचसी में मंगलवार को परिवार नियोजन के अंतर्गत बंध्याकरण व नसबंदी का कार्यक्रम है। आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इसे लेकर प्रचार -प्रसार किया जा रहा है। बीसीएम राजेश प्रमाणिक ने जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके साथ एचपीभी का प्रपत्र भी आशा कार्यकर्ताओं को भेजा गया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि स्थानीय पुलिस ने कांड संख्या 9/26 के एक आरोपी को छापेमारी में सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह सूचना दी। जांच-पड़ताल की जा रही है। मौसम बदलने से प्रसन्नता सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि नगर परिषद और प्रखंड के विभिन्न भागों में सोमवार को मौसम के अच्छा रहने से लोगों को प्रसन्नता हुई। दिन भर धूप रहने से ठंड का अनुभव कम हुआ। लोग खेत और बाजार बड़...