सीतापुर, जुलाई 25 -- केसरीगंज, संवाददाता। सावन माह के तीसरे सोमवार को छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में भगवान शंकर को जलाभिषेक करने के लिए एक कांवड़ यात्रा शुक्रवार को रतनगंज बैरागी घाट से शुरू हुई। जिसका नेतृत्व छंतागुर तंबौर की हनुमानगढ़ी आश्रम के बाबा बालक दास महराज ने किया। कांवड़ियों ने बैरागी घाट पर शारदा नदी से जल भरकर अपनी यात्रा प्रारंभ की। बाबा बालक दास के नेतृत्व में भारी संख्या में कांवड़िया छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ को रवाना हुए विशाल कावड़ यात्रा में बच्चे बुजुर्ग व भारी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। कांवड़ यात्रा के क्षेत्र की लालपुर बाजार पहुंचने पर उमेश पोरवाल व बाबा के अनुयायियों ने विश्राम स्थल पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संतोष जायसवाल द्वारा कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। कांवड़ यात्रा में प्रमुख रूप स...