मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के छोटी कल्याणी के समीप छापेमारी कर नगर थाने की पुलिस ने एक पेटी विदेशी शराब के साथ धंधेबाज नेपाली उर्फ रिक्की को पकड़ा है। उसे नगर थाने पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस की एक टीम छापेमारी में जुटी है। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। दूसरी ओर, नगर थाने की पुलिस ने शनिवार रात पुरानी गुदरी बहलखाना रोड में छापेमारी कर पांच लीटर चुलाई शराब के साथ शुभम कुमार और शराब के तीन टेट्रा पैक के साथ दीपक कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...