काशीपुर, अप्रैल 8 -- काशीपुर संवाददाता। कुंडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को छोटा हाथी से चोरी के सागौन के 16 गिल्टे बरामद किए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दो के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। गढीनेगी-कुंडा रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी करनपुर से एक छोटा हाथी आता दिखा। टीम ने रोककर चेकिंग की तो वाहन में 16 गिल्टे सागौन की लकड़ी मिली। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नूर हसन निवासी ग्राम बैलजुड़ी बताया। उसने बताया कि सभी गिल्टे करनपुर कालोनी निवासी रंजीत सिंह के हैं। वह गिल्टे मालधन नंबर दो से लाकर काशीपुर बेचने जा रहा था। कहा कि लकड़ी को जंगल से काटकर चोरी कर लाया गया है। पुलिस टीम में एसआई जगदीश चंद्र तिवारी, एएसआई राकेश सिंह बोहरा, कांस्टेबल नरेश चैहान रहे। 9 केएसपी 1p काशीपुर के कुंडा थाना में दोनों आरोपिय...