शाहजहांपुर, जुलाई 12 -- रोजा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जमुका दोराहे के आगे कटिया मोड़ के पास सीतापुर की ओर जा रहा एक छोटा हाथी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल क्रेन मंगवाकर वाहन का अगला हिस्सा खींचवाया और काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि वाहन में वही अकेला था और उसके पैर में गंभीर चोट आई है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...