प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। गंगा-यमुना का बढ़ता जलस्तर अब शहरी और ग्रामीण आबादी के नजदीक पहुंच रहा है। खासकर गंगा के कछारी इलाकों में दोबारा बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गंगा किनारे ग्रामीण इलाकों में लोगों की धुकधुकी बढ़ गई है। बदरा-सोनौटी, धुर बजवा को भी गंगा का बढ़ता पानी घेर रहा है। जो इलाके जुलाई के मध्य में बाढ़ की चपेट में आए, वहां एकबार फिर मुश्किल खड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। गंगा में पानी अधिक होने से दारागंज में गंगा पथ पानी से बाहर नहीं आ पाया। दूसरी बार गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने से फिर रिवर फ्रंट रोड डुबने लगी है। रोड पर अब नाव चलने लगी है। दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार रीवर फ्रंट रोड पर होने लगा है। अभी गंगा-यमुना के खतरे का निशान छूने के संभावना नहीं है, लेकिन गंगा-यमुना का जलस्तर 83 मीटर से अधिक पहुं...