बेगुसराय, मई 22 -- मंझौल। आबादी बढ़ने के साथ ही मंझौल में सब्जी व मछली मार्केट छोटा पड़ता जा रहा है। परिणाम स्वरूप बस स्टैंड में सब्जी एवं मुर्गा बिकता है। लगभग तीन चार दशक पूर्व बखरी बाजार समिति के द्वारा मंझौल मार्केट एवं दुकानों का निर्माण किया गया था। बस स्टैंड मैं सब्जी मुर्गा बिकने से बस स्टैंड लगातार सिकुड़ता जा रहा है तथा अराजकता एवं अव्यवस्था पैदा हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...