मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। बागपत रोड स्थित छोटा खाटू धाम में पांच दिवसीय फाल्गुन मेले का बुधवार को शुभारंभ होगा। छोटा खाटू धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक अनिल गोल्डी और जितेंद्र शर्मा ने बताया कि दस मार्च को फाल्गुन एकादशी पर निशान यात्रा निकलेगी। बुधवार को फाल्गुन मेले के शुभारंभ के साथ श्याम भजनों का अखाड़ा होगा, जो दस मार्च तक चलेगा। 12 अप्रैल को श्रीहनुमान जन्मोत्सव और संगीतमय श्रीसुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। 30 अप्रैल को भजन संध्या होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...