गुमला, दिसम्बर 7 -- गुमला, प्रतिनिधि। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला की बैठक रविवार को डीएसपी रोड स्थित रामकृष्ण ओहदार के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कलिंदर साहू ने की। मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग,पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर साहू, महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अंजना साहू, पूर्व अध्यक्ष बसंती साहू, प्रमिला साहू सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष कलिंदर साहू ने समाज के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की,जिसमें सामाजिक वनभोज,वार्षिक तैली जतरा, सामूहिक विवाह सहित कई अहम विषय शामिल थे। पिछली बार आयोजित सामूहिक विवाह सहायता के लिए लॉटरी ड्रॉ का लेखा-जोखा भी समाज के समक्ष रखा गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी को बसिया प्रखंड स्थित पर्यटन स्थल बाघमुंडा में सामाजिक वनभो...