गिरडीह, जुलाई 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के छोटकी सरिया गावं से 30 कांवरियों की टोली बाबाधाम के लिए रवाना हुई। सभी कांवरिया छोटकी सरिया से भजनों की धुन पर झूमते-गाते सरिया झंडा चौक पहुंचे। झंडा चौक पर दिलीप कुमार एवं अनिल कुमार ने सभी कांवरियों का स्वागत करते हुए लड्डू खिलाकर पानी पिलाया। कांवरियों के समूह में नगर केशवारी, केशवारी एवं अछुटांड़ के लोग भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...