गढ़वा, जुलाई 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मुहर्रम की नौवीं तारीख के मौके पर शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छोटकी चौकी व अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने जुलूस में शामिल लोग हजरत ईमाम हसन-हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली, कर्बला दूर है, जाना जरूर है.. नारे लगा रहे थे। उसके अलावा जुलूस में शामिल लोग मरसिया भी पढ़ रहे थे। मुहर्रम के नौवीं तारीख के मौके पर अकीदतमंदों ने रोजा भी रखा। मगरीब अजान के बाद अकीदतमंदों ने रोजा खोला। सभी मोहल्ला के द्वारा निकाली गई जुलूस में शामिल लोग कर्बला के मैदान में पहुंचे। जहां मिलनी के बाद जुलूस का समापन किया गया। मिलनी के बाद सभी ताजियादार व अखाड़ेदार अपने-अपने ताजिया व अखाड़ा को लेकर चौक के पास पहुंचे। इसके बाद लोगों ने चौक पर सिरनी फातिहा किया। जुलूस के दौरान अप्रिय घटना से बचने के लिए विद्...