हाथरस, जनवरी 24 -- चन्दपा। कोतवाली चन्दपा क्षेत्र स्थित गांव खेड़ा परसोली में शनिवार को जगत जननी माता छैछी मन्दिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमघट लगने लगा । दिन के दस बजे माता के खेड़ा परसोली स्थित पंडाल में करीब दस हजार लोग एक साथ इकठठा होकर माता के मन्दिर के दर्शन ।किये। क्षेत्रीय लोगों ने अपनी अपनी श्रद्धा से माता की परिक्रमा की। कुछ गाड़ियों से तो कुछ लोग नंगे पैरों से ही माता की परिक्रमा की परिक्रमा पूर्व की तरह गांव खेड़ा परसोली से चन्दपा, पत्ती गढ़ी, खाटूश्याम मंदिर आदि जगह होते हुए सीधे माता मन्दिर स्थान पर करीब तीन घंटे मै पहुंची। माता की परिक्रमा में करीब बीस से पच्चीस हजार लोगों ने परिक्रमा कर पुण्य कमाया । मेला कमेटी द्वारा भव्य रूप से झांकियों का भी आयोजन किया गया था इन झाकियों ने लोगो का मन मोह लिया । इस मौके पर मेला कमेटी...