गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- मोदीनगर। हरियाणा की सोनीपत की महिला परिवार सहित मोदीनगर की एक कॉलोनी में रहती है। महिला का आरोप है कि एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर आरोपी चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी भी दे रहा। आरोपियों ने घर में घुसने का भी प्रयास किया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि रॉकी, बच्चू सिंह निवासी गांव फफराना, अंकुर और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...