बरेली, मई 19 -- नगर के मोहल्ला बजरिया में दलित वर्ग की एक बच्ची बुधवार सुबह आठ बजे बुजुर्ग रहीस अहमद के घर दूध पहुंचाने पहुंची थी। आरोप है कि रहीस ने बच्ची को जबरन मकान के बाथरूम में खींचकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने पॉक्सो सहित कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया था। बच्ची का कोर्ट के समक्ष बयान भी कराया गया। इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...