जहानाबाद, अप्रैल 21 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के पटियाला गांव की एक महिला ने अपने चचेरे देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरा चचेरा देवर नीतीश कुमार के द्वारा पूर्व में भी छेड़छाड़ किया गया था तो मैंने उसे छोड़ दिया था लेकिन इधर पुन: छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगी इसके बाद मैंने उसे कई बार मना भी किया लेकिन वह नहीं मानता है। इस मामले में जब हम अपने सास ससुर को बताया तो उनके द्वारा भी चचेरा व देवर के तरफ से ही बोलते है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...