शामली, जनवरी 14 -- इंटर की छात्रा से आरोपी युवक द्वारा की जा रही छेडछाड का माता पिता द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया। युवती के माता पिता को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना आदर्शमंडी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के माजरा रोड, नई बस्ती निवासी एक इंटरमीडिएट की छात्रा से एक युवक आये दिन छेडछाड कर रहा था। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो बुधवार को माता-पिता ने युवक द्वारा की जा रही छेडछाड का विरोध किया। आरोप है कि युवक विपिन कुमार द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिता पर हमला बोल दिया। यही नही घर पहुंचकर पशुओं को चारा खिला रही मां पर भी हमला कर घायल कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीडितों की...