उरई, दिसम्बर 30 -- कोंच। कोंच में सोमवार को गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया जिसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया। बीते रोज एक शिक्षक ने शर्मसार करते हुए शिष्य के साथ हैवानियत कर डाली थी कि जब यह हैवानियत कि कहानी शिष्य के माता पिता को मालूम चली तो उन्होंने इस कृत्य की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने रमेश चन्द्र निवासी खनुआ हाल निवास गांधी नगर के विरुद्ध अपराध संख्या 265/25 धारा 65(2) बी एन एस व एस एम(6) पॉक्सो एक्ट व 3/25 एस सी एस टी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...