कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- चायल। संदीपनघाट थाने के इलाके के एक गांव की महिला ने बताया कि सोमवार को उसका पति मजदूरी करने गया था। घर पर वह अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी युवक घर आया और उसे अकेला देखकर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर वह गाली-गलौज कर कहीं शिकायत करने पर मारपीट करने की धमकी दी है। पीड़िता ने पति के लौटने पर मंगलवार सुबह थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...