प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 25 -- हीरागंज, संवाददाता। महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया कि 23 अप्रैल को रिश्तेदार के घर वरीक्षा कार्यक्रम में गई थी। घर लौटते समय राकेश सरोज मिले तो घर पहुंचाने की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। रास्ते में बाइक रोककर वह छेड़खानी अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए, वह किसी तरह गाड़ी से कूदकर भागी और इज्जत बची। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपित राकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसओ मुकेश सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...