कुशीनगर, नवम्बर 5 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी ने विरोध करने पर युवती के पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से की गई इस बर्बर पिटाई में युवती के पिता, मां, भाई और खुद पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार शाम करीब पांच बजे युवती घर का सामान खरीदने के बाद लौट रही थी। इसी दौरान गांव का ही युवक अपने दरवाजे पर बैठा था। उसने युवती को जबरन पकड़कर अपने घर के अंदर खींच लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। युवती के शोर मचाने पर पिता, मां और भाई मौके पर पहुंचे और विरोध किया। विरोध से बौखलाए आरोपी युवक ने परिजनों पर हमला कर दिया। उसके घरवालों ने भी साथ मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए। इससे चारों जमीन प...