कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने किशोरी से छेड़खानी करते हुए उसका फोटो वायरल करने वाले को धर दबोचा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। कड़ा धाम कोतवाली में रविवार को इलाके के ही एक व्यक्ति ने बेटी के साथ छेड़खानी व आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की तहरीर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी को कमालपुर गांव के विनय कुमार विश्वकर्मा पुत्र लालजी विश्वकर्मा ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ छेड़खानी की। साथ ही उसके साथ आपत्तिजनक फोटो बनाकर उसको वायरल कर दिया। बताया कि यह घटना तीन साल पहले की है, लेकिन फोटो हाल ही में वायरल किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मंगलवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपी का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...