प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के बसवाही गांव निवासी भोला सोनकर के खिलाफ एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक ने पुलिस को बताया कि 22 नवम्बर को उसकी पत्नी को खेत के पास अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से आरोपिी भोला सोनकर फरार रहा। चौकी इंचार्ज मृत्युजंय पांडेय ने रविवार को उसे विदासिन नहर पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...