मधुबनी, जुलाई 27 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के एक गांव की नाबालिग पीड़िता ने अपने गांव के ही मो.रहमतुल्ला,मो महफूज आलम,प्रमोद झा एवं उनकी पत्नी पुष्पा झा सहित एक अन्य पर धक्का,मक्की करने व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। लिखा है कि वे प्रमोद झा के किराने दुकान से घरेलू सामान लाने गयी थीं। जहां पूर्व से रहे रहमतुल्ला एवं महफूज व एक अज्ञात सिगरेट पी रहे थे जो धूआं उनके उपर फेकते हुए गाली देने लगा। वे लोग धक्का-मुक्की करते हुए उनसे मोबाइल नम्बर,वाट्सएप नम्बर मांगने लगा। जिसमें प्रमोद झा व उनकी पत्नी भी साथ दे रहे थे। पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना के 15 दिनों बाद भी कोई कार्रवाई के बदले पुलिस मामला सलटने के लिए दवाब दे रही है। अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि वे मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया आपसी...