दरभंगा, अगस्त 6 -- बैरिया । भितहा गांव में एक विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर मारपीट हो गई। इस मामले में पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है । थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता निर्मला देवी के बयान पर पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है । पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि विवाहिता अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी। तभी सुजय कुमार और कुंदन कुमार उस महिला के साथ छेड़खानी करने लगे। जिसका विरोध करने के लिए विवाहिता के ससुर, सास और देवर वहां पहुंचकर विरोध किया। तभी सुजय कुमार, कुंदन कुमार, अमर कुमार आदि सब लोग मारपीट करने लगे। महिला ने आरोप लगाया है कि उसे अर्धनग्न भी कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...