मऊ, जून 20 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की शाम आने जाने वाली युवतियों और महिलाओं को अशलील बातें कहकर छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने तीन मनचलों को गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम पुलिस टीम थानाध्यक्ष योगेश यादव के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण कर रही थी। इस दौरान चिरैयाकोट बाजार के मछली मार्केट, खुर्द करमी चौराहे पर आने जाने वाली महिलाओं और युवतियों को अश्लीलता भरी बातें कह कर छेड़खानी के मामले में अनुपम यादव, मनोज कुमार और मंगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...