रामपुर, सितम्बर 27 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस बल की टीम जागरूकता अभियान चला रही है। इसी के तहत एक टीम मालगोदाम तिराहे पर पहुंची, जहां एक युवक महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए मिल गया। महिला पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने खुद को टांडा थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी आसिम बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...