लातेहार, मई 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा पंचायत अंतर्गत पठान टोला में कई घण्टे बिजली नही रही। इस गर्मी में ग्रामीण काफी परेशान रहे। कई महिलाओं ने बताया कि पठान टोला के कुछ घरों में ही बिजली सोमवार की रात में थी। अधिकांश घरों में बिजली नही थी। मंगलवार को सुबह तक यही स्थिति बनी रही। उन्होंने बताया कि किस गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ, इस बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नही मिल पाई। बिजली मिस्त्री को सूचना भी दी गई, लेकिन बिजली को ठीक करने में जल्दबाजी नही दिखाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...